दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा के मेधावी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है जिसमे कक्षा 12 के कला वर्ग के छत्रों में 32 छात्रों में से 21 छात्र प्रथम श्रेणी मे रहे , 11 छात्र द्वितीय श्रेणी में रहे; जबकी विज्ञान वर्ग के 12 छात्रों में से 10 ने प्रथम श्रेणियों में अपने परचम लहराए
जबकी दो द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इसी प्रकार कक्षा 10 के छात्रों ने भी अपना परीक्षा परिणाम सर्वोत्तम दिया जो कुल पंजीकृत 40 छात्रों में से 24 प्रथम श्रेणियों में उत्तीर्ण हुए जबकी 15 ने द्वितीय श्रेणी में सफल हुए है। स्कूल की इस उपलाब्धि पर प्रधानाचार्य आर. के चौधरी ने सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनें दी और शिक्षकों को बधाई देकर भविष्य के लिए भी निर्देशन किया।
Comments are closed.