अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक प्रमुख संचालक मंडल ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तराखंड प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संचालक मंडल ने आज पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के माध्यम से अपनी मांगों को सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात करी।
अपनी मांगों में ब्लॉक प्रमुख संचालक मंडल ने कहा कि प्रमुख क्षेत्र पंचायतों को प्रतिमाह 6000 वेतन के अतिरिक्त कोई भी सुविधा नही मिलती है उनकी मांग के अनुसार उन्हें भी अध्यक्ष जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्षों के समान सुविधा मिलनी चाहिए और प्रमुख क्षेत्र पंचायतों को प्रमुख विकास निधि पूर्व की भांति स्वीकृत की जाए जिस प्रकार प्रदेश की प्रथम निर्वाचित सरकार वर्ष 2002 से 2007, 2008, 2009 तक प्रमुख क्षेत्र पंचायत विकास निधि 25 लाख थीं जो बाद में समाप्त कर दी गई,उसे फिर से सुरू किया जाय। इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख संचालक मंडल के संरक्षक गोविंद सिंह दानू, चमोली देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू टिहरीसे प्रदीप रमोला, राजेंद्र भंड़ारी, पिथौरागढ़ से धन सिंह धामी,महिमन कन्याल,नैनीताल से रवि कन्याल,रेखा रावत पौड़ी से रुचि कैंतुरा,अल्मोड़ा से नेहा बिष्ट मौजूद रहे।

Verified by MonsterInsights