ऋषिकेश निम बीच पर पर्यटक डूबा एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

 

दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून

ऋषिकेश: आज एसडीआरएफ को थाना मुनिकीरेती द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निम बीच, अलोहा होटल के पास एक युवक नहाते समय गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आने से बह गया है।

उक्त सूचना पर मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह के हमराह एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त युवक कनिष्क राणा, उम्र 21 वर्ष, निवासी:- विजय विहार, फेस 2 रोहिणी, दिल्ली से अपने दो दोस्तों वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे, जिनमें से कनिष्क राणा निम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव में बहकर डूब गया।

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम, ढालवाला व जल पुलिस मौके पर सर्चिंग कर रही है।

Verified by MonsterInsights