दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरू राम राय श्री लक्ष्मण विद्यालय, पथरी बाग, देहरादून में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में हर्ष यादव, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के गठन एवं कार्यों, संविधान दिवस, भारतीय संविधान में वर्णित विभिन्न प्रावधान, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, साईबर अपराधों व आनलाइन फॉड, जनपद देहरादून में नशे की समस्या के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
वही बाल कल्याण समिति से पूजा शर्मा द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का संचालन कमलेश गौर द्वारा किया गया। उक्त शिविर में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य धनंजय उनियाल, बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिमा जोशी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून से पराविधिक कार्यकर्ता सीमा कटारिया व कार्यालय से त्रिलोचन जोशी उपस्थित रहें।
शिविर में बताया गया कि यदि किसी भी महिला/व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2620873 एवं ई०मेल-dlsa-deh-uk@nic.in पर सम्पर्क कर सकता है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून 11 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत् भी प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधनाचार्या राकेश मोहन डोबरियाल द्वारा संचिव महोदय को धन्यवाद दिया गया। उक्त शिविर में विद्यालय की कुल 300 से अधिक छात्रा उपस्थित रहे