दस हजार की सहायता राशि के साथ जिला, राज्य, और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा
दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
भारत सरकार के विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना इंस्पायर अवार्ड मानक योजना, विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में बच्चों के रचनात्मक विचारों और नवाचारों को बढ़ावा देने की योजना है।
इस योजना के तहत समस्त विद्यालय कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के रचनात्मक विचारों को व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता, और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर चुन कर पोर्टल पर नामांकन करा सकते हैं। चयनित छात्रों को उनके वैज्ञानिक अविष्कारों और प्रोटोटाइप के निर्माण हेतु आर्थिक व तकनीकी सहायता भी दी जाती है। एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत इस वर्ष 15 सितंबर 2024 तक स्कूलों को वेबसाइट के ज़रिए 5 सर्वश्रेष्ठ मौलिक विचारों/नवाचारों को अनिवार्य रूप से नामांकित किये जाने के निर्देश दिये हैं। नामांकन के बच्चों को मौलिक विचार लिखित में लिए जाने हैं और मॉडल का एक चित्र बनाना होता है। नामांकन वाले बच्चे के नाम किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बैंक खाता होना ज़रूरी है।
विचार चयन होने पर केंद्र सरकार प्रति छात्र एक मॉडल के लिए 10,000 रुपये बैंक खाते में देती है। बच्चे इस पैसे का इस्तेमाल मॉडल बनाने में कर सकते हैं। इसके बाद, जिला, राज्य, और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
वहीं 1 जुलाई 2024 को पोर्टल खुलने के बाद से खटीमा ब्लॉक से इस वर्ष अभी तक मात्र 60 स्कूलों द्वारा नामांकन किया है जो एक चिन्ता का विषय है। अतः अंतिम तिथि 15 सितंबर तक ब्लॉक में संचालित सभी सरकारी, अर्धसरकारी, मान्यता प्राप्त स्कूलों को खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाह द्वारा पत्र जारी किये गए हैं जिसमें प्रिंसिपलों को प्रत्येक स्कूल से पांच बच्चों का नामांकन करने की अपील की गई है।