दून पुलिस द्वारा आयोजित वाकाथन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ के साथ दौड़े दूनवासी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए आम जन को प्रेरित करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन देहरादून से *Walkathon “Run for Vote”* का आयोजन किया गया।

इस वाकाथन को मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड बी वी0आर0 सी पुरुषोत्तम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई Walkathon “Run for Vote” प्रतियोगिता में समाज के हर वर्ग तथा आयु के लोगों द्वारा बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चो से लेकर युवा वर्ग काफ़ी उत्साहित नजर आए साथ ही Walkathon के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का स्वस्थ संदेश लोगो के मध्य प्रसारित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे लोगों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

”Run for Vote” Walkathon प्रतियोगिता के अन्तर्गत 02/05 कि0मी0 की दौड़ का आयोजन किया गया, जो पुलिस लाईन देहरादून से प्रारंभ होकर नेगी तिराहा – दामिनी चौक – आराघर टी जंक्शन – आराघर – द्वारिका स्टोर – श्री निवास वेडिंग प्वाईंट – सिटी हार्ट हॉस्पिटल – मनोज क्लिनिक – एमकेपी चौक – ज्ञानन्दा स्कूल – रेस कोर्स चौक – पीएनबी बैंक – बन्नू स्कूल चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन देहरादून में समाप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान अमित सिंह, (अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन), करण सिंह नगन्याल, (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र), अजय सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित रहे।

Verified by MonsterInsights