मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने वुड लैंड स्कूल में बच्चों के साथ मनाया बैसाखी का त्यौहार

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:आज देशभर में बैसाखी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है प्रदेश में भी बैसाखी पर्व पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसी कड़ी में वुड लैंड स्कूल इंदिरा नगर देहरादून में आज मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों के साथ बैसाखी का त्यौहार मनाया और बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।

वहीं इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में मनवीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने बच्चो और उपस्थित जनों को बैसाखी त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए हम सबके जीवन में त्योहारों के महत्व पर प्रकाश डाला ।

ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने उपस्थित बच्चों से कहा की उन्हें अपने माता-पिता व दादा दादी के कामों में सहयोग करना चाहिए और सदैव उनका सम्मान भी करें ताकि आने वाले समय में उनके माता-पिता को कभी भी अकेलापन और कठिनाइयों का जीवन व्यतीत न करना पड़े।

अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने इस अवसर पर बुजुर्गों की रसोई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका ट्रस्ट देहरादून शहर में अकेले रह रहे बुजुर्गो को जो की स्वयं के लिए खाना नही बना पाते है उन्हे खाना उपलब्ध करवाता है।

वहीं कार्यक्रम के अंत में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में वुडलैंड स्कूल की चेयरपर्सन थपलियाल मैडम  वंदना बिष्ट संस्था की ओर से अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ,विनोद रावत, अंजू भरतरी सुमन सिंह और बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Verified by MonsterInsights