उत्तराखण्ड रोडवेज का जल्द होगा कायाकल्प,50 नई बसे होगी शामिल

इलैक्ट्रिक बसे चलाने की भी है सरकार की योजना

दी टॉप टैन न्यूज़ (खटीमा)– उत्तराखण्ड में परिवहन व्यवस्था के हाल किसी से छुपे नही है। जंहा प्रदेश की रोडवेज में बसों को टोटा है वही पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था का हाल भी राम भरोसे है।लेकिन अगर सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या की माने तो जल्द प्रदेश की परिवहन व्यवस्था की तस्वीर बदलने वाली है। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के अनुसार प्रदेश की रोडवेज का सरकार द्वारा कायाकल्प किया जा रहा है।

उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त खटीमा अपने निजी दौरे पर जंहा सूबे के केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पहुँचे । वही नैनीताल के विधायक व उनके पुत्र संजीव आर्य भी उनके साथ खटीमा दौरे पर पहुँचे थे। वही इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने बताया कि जंहा उत्तराखण्ड की सरकार अगले तीन दिनों में  परिवहन निगम के बेड़े में 50 नई बसों को शामिल करने जा रही है। वही इसके अलावा अगले छ महीने के भीतर सरकार का लक्ष्य रोडवेज में तीन सौ नई बसों को शामिल करने का है। जिससे प्रदेश की जनता को सुलभ व सस्ता यातायात मुहैया हो सके। इसके अलावा सरकार ने हल्द्वानी से नैनीताल व देहरादून से मसूरी इलेक्ट्रिक बसों को चला कर अभिनव प्रयोग किया था। जिसका पर्यटकों व आमजन से सरकार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।भविष्य में सरकार प्रदेश के मैदानी व पर्वतीय मार्गो में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रयास करेगी। वही मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार का प्रयास उत्तराखण्ड रोडवेज का कायाकल्प कर आमजन को सस्ती व सुलभ परिवहन व्यवस्था मुहैया कराना है।

Verified by MonsterInsights