दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
रामनगर : उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।
पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 115666 थी। हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
कुल परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में J.B.S. G.I.C. GANGOLIHAT PITHORAGARH की छात्रा PRIYANSHI RAWAT ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में JANTA H.S.S. MANIPUR CHAKA RUDRAPRAYAG के छात्र SIVAM MALETHA ने हाईस्कूल परीक्षा में 498/500 कुल 99.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में SVM I.C. SRIKOT GANGANALI PAURI GARHWAL के छात्र AYUSH ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 तथा प्रतिशत 09.42 रहा है।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 तथा प्रतिशत 27.68 रहा है।
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 तथा प्रतिशत 39.43 रहा है।
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 तथा प्रतिशत 12.58 रहा है
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा-2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42% परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 03.97 बिन्दु प्रतिशत अधिक रहा है
हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 707 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये जिसमें 376 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये तथा परीक्षाफल 59.68% रहा।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 के प्रमुख बिन्दु
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी।
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में 92020 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 76039 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा।
संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 तथा व्यक्त्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में VIVEKANAND I.C. RANIDHARA ROAD ALMORA के छात्र PIYUSH KHOLIYA एवं HGS SVM I.C. KUSUMKHERA HALDWANI NAINITAL की छात्रा KHANCHAN JOSHI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में AP I. C. JAWAHAR NAGAR RUDRAPRAYAG के छात्र ANSUL NEGI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में SVM I.C. AWAS VIKAS RISHIKESH DEHRADUN के छात्र HARISH CHANDRA BIJALWAN एवं GOSWAMI GANESH DUTT SVM I.C. UTTARKASHI के छात्र AYUSH AWASTHI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 480/500 कुल 96.00% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप सें तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा है।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 तथा प्रतिशत 40.84 रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 तथा प्रतिशत 30.00 रहा है।
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 तथा प्रतिशत 00.24 रहा है।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 में जनपद बागेश्वर कुल 93.00% परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 बिन्दु प्रतिशत अधिक रहा है।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये तथा परीक्षाफल 58.09% रहा।