दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान कार्यक्रम की जिला टास्क 4 को 1 नवंबर से 7 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को ऑनलाइन बैठक कर दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहने पाए
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्लम कॉलोनियों, निर्माणाधीन भवनों, सुरक्षाकर्मी वाली कॉलोनियों में अधिकतर बच्चे दवा से वंचित रह जाते हैं, उन पर विशेष फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने अन्य विभागों को भी इसमें समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी सहयोग लिया जा सकता है।
रविवार 1 नवंबर को बूथ दिवस और 2 से 7 नवंबर के बीच घर-घर जाकर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. पोलियो अभियान में 0-5 वर्ष तक के कुल 1,89,219 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. साथ ही स्थिर बूथ, ट्रांजिट बूथ और मोबाइल बूथ सहित कुल 1,255 बूथ स्थापित किए गए हैं. जिनके लिए 251 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं और घर-घर जाकर ट्रांजिट टीम और मोबाइल टीम सहित कुल 1,011 टीमों के लिए 337 पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं. देहरादून में वर्तमान में 7 कंटेंनमेंट जोन हैं. इन जोनों के अंतर्गत जिस भी घर में कोरोना के मरीज हैं, उन घरों को छोड़ते हुए अन्य घरों में पूरी सावधानी से बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारियों को जो छूट जाते है वैसे एरिया पर फोकस करते हुए टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं. जहां भी बच्चों के पोलियो खुराक से वंचित होने की संभावना रहती है. साथ ही कोई प्रकरण आता है वहां स्वयं जाकर बातचीत करें.