उत्तराखंड में कोरोना के 668 नये मामले

 

राज्य में अभी 7640 एक्टिव केस

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

रविवार को राज्य में 668 नए कोरोना केस आने से अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 7640 हो गईं है वही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 24629 पर पहुच गया है।रविवार को राज्य में 668 नए कोरोना केस आने से अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 7640 हो गईं है वही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 24629 पर पहुच गया है।

आज 7701 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही अभी 14167 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है वर्तमान के कोरोना की डबलिंग रेट 20.38 है।
आज अल्मोड़ा जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही मिला वही बागेश्वर जिले में 6 और चमोली जिले में 18 चम्पावत जिले में 0 देहरादून जिले में सर्वाधिक235 वही हरिद्वार में 103 नैनीताल जिले में 39 पौड़ी जिले में 38 पिथौरागढ़ जिले में21 रुद्रप्रयाग जिले में 31 टेहरी जिले में 54 उधम सिंह नगर में 69 और उत्तरकाशी जिले में 54 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है आज 11 मरीजो की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

Verified by MonsterInsights