रुद्रपुर में तीन और खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मिला
दी टॉप टेन न्यूज़ ऊधमसिंह नगर
नीता कांडपाल
![How the number of coronavirus positive cases increased from 40,000 ...](http://www.thetoptennews.com/wp-content/uploads/2020/05/image.jpeg)
पिछले 3 दिनों की राहत के बाद कल प्रदेश में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से कुछ चिंताएं बढ़ गई थी लेकिन उधम सिंह नगर से भी एक चिंताजनक खबर आई है उधम सिंह नगर जिले में चार कोरोनावायरस पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितओं की संख्या 67 हो गई है । जानकारी के अनुसार एक मरीज खटीमा के चकरपुर क्षेत्र का है एक मरीज किच्छा का है तथा 2 मरीज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रुद्रपुर के बताए जा रहे हैं।
खटीमा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को आईटीआई खटीमा में क्वॉरेंटाइन किया गया था वह गुजरात से आया था और आज उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह राज्य में दो दिन में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है।