लॉक डॉउन से लंबे समय से सुनसान नानकमत्ता गुरुद्वारे में बैशाखी में लौटी रौनक

दी टॉप टैन न्यूज़(नानकमत्ता)-
देश भर में चल रहे लॉक डॉउन की वजह से जहां लंबे समय से प्रदेश भर के धार्मिक स्थल सुनसान चल रहे है। वही प्रशासन की अनुमति से आज वैसाखी पर्व के दिन ऐतिहासिक नानकमत्ता गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं ने माथा टेक दर्शन किये।लेकिन आज नानकमत्ता गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए विशेष तौर से शोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।वही गुरुद्वारा में प्रवेश से पहले सेनेटाइज टनल से श्रद्धालुओं को गुजार पूरी तरह सेनेटाइज कर ही नानकमत्ता गुरुद्वारे में दर्शन कराए गए।

नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए वैशाखी पर्व पर सेनेटाइज की व्यवस्था करा व शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा ही श्रद्धालुओ को गुरुद्वारे में दर्शन कराए। हालांकि वैसाखी पर्व पर हर वर्ष नानकमत्ता गुरुद्वारे आज के दिन लाखो श्रद्धालु जुटते हो। लेकिन लॉक डॉउन की वजह से आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु ही नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुँच सिख धर्म के बड़े पर्व वैसाखी पर गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेक दर्शन कर पाए।

जबकि प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा परिसर में भीड़ ना जुट पाए इसके लिए गुरुद्वारा में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को माथा टेक जल्द से जल्द गुरुद्वारे से बाहर भेजा गया। ताकि लॉक डॉउन में धर्मिक उत्सव की वजह से कही भी नियमो का उलंघन ना हो पाए।फिलहाल लॉक डॉउन की वजह से लंबे समय से सुनसान चल रहा नानकमत्ता गुरुद्वारा परिसर में वैशाखी पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में चल रही गुरुवाणी व श्रद्धालुओ की वैसाखी पर्व पर आस्था की वजह से मनमोहक मंजर रहा।