दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
कोरोना वायरस के खतरे से बचाव को जहां उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लॉक डाउन कर दिया है वही इस महामारी से राज्य की जनता सुरक्षित रहे इसके लिए जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने आज जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की इस महामारी मे हमारा आपसे अनुरोध है कि इस महामारी के निवारण हेतु राज्य सरकार द्बारा लिए गए निर्णय का अनिवार्यत: पालन करें तथा इस हेतु अपेक्षित सहयोग देते हुए घरों पर ही रहे, अपरिहार्य व आकस्मिक स्थिति में ही बाहर निकले। स्वयं सतर्क रहें तथा अन्य आम जनमानस को भी सावधानी बरतते हुए मास्क व सैनेटाइजर का भरपूर इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित करें, क्योंकि आपका एवं आम जनमानस का जीवन हमारे लिए अनमोल है।
इसके साथ-साथ आप तथा इस प्रदेश के आम जनमानस हमारे अपने हैं इसके साथ ही हम सबको कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव मे लगे हमारे सहयोगी कार्मिकों के संरक्षण तथा उत्तराखंड सरकार को सहयोग हेतु प्रदेश के सामान्य व ओबीसी वर्ग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक अपने 01 दिन के वेतन के समतुल्य राशि General OBC employees association के बैंक खाते में भी सीधे डाल सकते हैं तथा इस वर्ग के राज्य के अन्य सम्मानित जन सामान्य भी जनहित मे अपनी सामर्थ्य अनुसार योगदान देने का कष्ट करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे|
इसके उपरांत एसोसिएशन के माध्यम से यह राशि समेकित रुप से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मा0मुख्यमंत्री जी को हस्तगत करायी जाएगी|
Uttarakhand Gramin Bank
AC name- Uttarakhand General OBC employee association
Ac number 76021750896
IFSC: SBIN 0 ( zero) RRUTGB