दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
पौड़ी : जनपद मुख्यालय पौड़ी स्थित एसएसबी कैंप नागदेव में युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत 50 एनसीसी कैडेटों के 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में कुल 25 छात्राएं एवं 25 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पौड़ी के मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा कैडेटों को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, आपदाओं के प्रकार, जोखिम आकलन, तैयारी एवं प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान एनसीसी के सी.ओ. कर्नल देवेंद्र नेगी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के महत्त्व पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस योजना के तहत उत्तराखंड में एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं भारत स्काउट-गाइड के 4310 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है।
योजना का उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर पहले उत्तरदाता (First Responder) के रूप में तैयार करना है, ताकि समुदाय स्तर पर आपदा तैयारी, राहत, बचाव और सहायता कार्यों में उनकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
