खटीमा राज्य स्थापना दिवस सामान्य ज्ञान क्विज 2025 का आयोजन संपन्न

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के तत्वाधान में खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय राज्य स्थापना दिवस सामान्य ज्ञान क्विज 2025 दिनांक 01 नवंबर 2025 को टीएलसी खटीमा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम समन्वयक निर्मल न्योलिया ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में विषयगत अकादमिक उन्नति के साथ हिमालय के लोक वृत्त में उत्तराखंड के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक- सांस्कृतिक तथा जैविक विविधता की समझ विकसित करना है। “सहयोग फाउंडेशन” द्वारा विकसित क्विज मॉड्यूल का मूल्यांकन विपुल भट्ट की अध्यक्षता में ईफा, श्रेया तथा दिलीप द्वारा किया गया। ब्लॉक स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर चयनित टीम जिला स्तर पर 5 नवंबर 2025 को ए एन झा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रुद्रपुर में प्रतिभाग करेंगे।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के धीरज नयाल (कक्षा 12), दीपक कुमार (कक्षा 12) तरुण सिंह (कक्षा 12) प्रथम, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज खटीमा के शिफा (कक्षा 12),
काजल (कक्षा 10), समरीन (कक्षा 10) द्वितीय तथा मॉडल राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, खटीमा की तलत यास्मीन (कक्षा 10), साहेबा (कक्षा 10), अलीशा (कक्षा 10) तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर शिवालिक चिल्ड्रन साइंस फाउंडेशन के विनय जोशी, शिक्षक हरीश लाल आर्य, प्रीति कोहली, होसिला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

 

Verified by MonsterInsights