दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
कोटद्वार।भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज नवागन्तुक छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी दीक्षारम्भ ‘उद्भव’ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डॉ विजय सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री पी. एल. शाह नगर आयुक्त, डॉ विभांशु विक्रम सिंह एवं वि. वि. के प्रतिकुलपति प्रो० पी० एस० राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रो० राणा ने इस अवसर पर बोलते हुए सर्वप्रथम उपस्थित सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय में प्रवेश एवं आगमन हेतु स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों व नये शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। विभागवार विस्तृत रुप से प्रस्तुति दी गयी। बैक्सिल फार्मा प्रबन्ध निदेशक डा विभांशु विक्रम सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर आयुक्त श्री पीएल शाह ने सभी छात्रों को गुरुओं का सम्मान व अपने सीनियर्स से सीखने की अपील करते हुए नवागन्तुक छात्रों को शुभकामनायें दी।
चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने छात्रों में स्किल डेवलपमेंट पर जोर देने को कहा।अन्त में निर्णायक मण्डल जिसमें शिवानी नेगी, जितेन्द्र रावत व जितेन्द्र सिंह थे, द्वारा चुने गये निवेश (मिस्टर फ्रेशर), पलक (मिश फ्रेशर), मनमोहन (मिस्टर मैग्निटी), पायल नेगी (मिस मैग्निटी), हिमानी(मिस शो स्टोपर) व अभिराज (मिस्टर शो स्टोपर) को प्रति कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम समन्वयक विकास पाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी को धन्यवाद दिया। ज्योति नेगी ने मंच का संचालन किया व इसमें उनका साथ लक्ष्मी कण्डारी ने दिया। कार्यक्रम में डा. सरवानन, सहा० कुलसचिव अरुण कुमार, गुरजंट सिंह, राहुल राजपूत, हर्षित शर्मा, श्वेता डोबरियाल, विकास पाल, शिवानी नेगी, सुमन, मिलन, मीनू,ऋतु, पिंकी,विकास, रवीन्द्र, रक्षन्दा, रीना, अजय, शाकिर, आकांक्षा, सोनम, उज्जवल, रोहित, कल्पना, रुचि, फरहत, जितेन्द्र रावत,निहारिका, साक्षी, शशि, बृजेश, काजल, पंकज, हिमांशु, शैलेश, कमल, विवेक, जूही, रवि, कुसुम, रुपाली, संतोषी आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए।
विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह ने सभी नवागंतुक छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

