स्मार्ट मीटर का विरोध, लोगों ने फूंका पुतला ऊर्जा निगम की ओर से लगाए गए स्मार्ट मीटर का किया विरोध

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

कोटद्वार : ऊर्जा निगम की ओर से शहर में लगाए गए स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों ने शनिवार को पुतला दहन किया। कहा कि यदि जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर को हटाकर नए मीटर नहीं लगाए गए तो लोग आंदोलन को तेज करेंगे।
शनिवार को लोगों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में पुतला दहन किया। कहा कि वह पिछले कई दिनों से स्मार्ट मीटर के विरोध में तहसील में धरना दे रहे हैं। लेकिन, शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि स्मार्ट मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा हैं। पहले जिन लोगों का दो माह का बिल दो हजार आता था, अब वही बिल एक माह का आ रहा है। कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने ऊर्र्जा निगम को स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। कहा कि यदि ऊर्जा निगम जल्द ही स्मार्ट मीटर हटाने की कार्यवाही नहीं करता है तो वे स्वयं मीटरों को उखाड़ फेंकेंगे व पुराने मीटरों को लगा देंगे। पुतला दहन करने के बाद क्षेत्रवासी झंडाचौक से रैली निकालते हुए तहसील परिसर में पहुंचे, जहां पर वे धरने पर बैठ गए। इस मौके पर आशाराम, रंजना रावत, पार्षद रीना देवी, महेश नेगी, रंजना रावत, परमानंद, राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Verified by MonsterInsights