बच्चे वर्तमान समाज की समस्याओं से जुड़े सरल, सस्ते और टिकाऊ नवाचारों को प्राथमिकता दें

 

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

खटीमा ब्लॉक के समस्त राजकीय/एडेड जूनियर हाईस्कूलों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन टी एल सी खटीमा में संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में टीएलसी प्रभारी आलोक के उद्बोधन से प्रथम सत्र शुरू हुआ। जिसमें स्कूलों के माध्यम से बच्चों और अविभावकों तक इंस्पायर अवार्ड योजना की जानकारी तथा इसके लाभ एवं प्रक्रिया के लिए शिक्षकों से सुझाव लिए गए।
कार्यशाला समन्वयक निर्मल न्योलिया ने अधिक से अधिक बच्चों को आइडिया बॉक्स का इस्तेमाल करते हुए स्कूल स्तर पर आइडिया कांटेस्ट के आयोजन के पश्चात पांच बेस्ट नवाचार पोर्टल पर अपडेट करने के लिए किस तरह के विचारों को प्राथमिकता दी जाय उससे जुड़ी रणनीति पर चर्चा की। इस कार्यशाला के माध्यम से स्कूलों के लिए नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा विकसित ऐसे विचारों की सूची जारी की गई है जो दैनिक जीवन में पहले से ही इस्तेमाल हो रहे हैं। स्कूलों को निर्देशित किया गया कि इस विचारों को बच्चे दुबारा नहीं सुझाएं। सिर्फ वर्तमान समाज की समस्याओं से जुड़े सरल, सस्ते और टिकाऊ नवाचारों को प्राथमिकता दी जाय।
इस अवसर पर आलोक ने नवाचारी विचार के चयन की प्राथमिकता तथा पोर्टल के माध्यम से डेटा अपलोड के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया।
इस कार्यशाला में कमान सिंह सामंत, पूनम रौतेला, हरि शंकर गंगवार, बबीता विश्वकर्मा, लक्ष्मण डसीला, अभिषेक कुशवाहा सहित 35 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Verified by MonsterInsights