डॉ नवीन भट्ट योग-सेवा – समर्पण सम्मान से सम्मानित हुए

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

श्रीपुर विचवा निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को योग-सेवा – समर्पण सम्मान से सम्मानित किया गया।
कौसानी योग संस्थान द्वारा डॉ नवीन भट्ट को योग के द्वारा की जा रही जन सेवा को देखते हुए संस्थान द्वारा योग – सेवा -समर्पण सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया। कौसानी योग संस्थान द्वारा यह योग के क्षेत्र में की जा रही अतुलनीय सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया।कौसानी योग संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में योग- सेवा- समर्पण सम्मान से सम्मानित करते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह मेहरा मधु ने कहा कि डॉ भट्ट योग के माध्यम से सेवा,समर्पण के द्वारा जन -जन को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा है।डॉ भट्ट ने आओ हम सब योग करें अभियान को जन – जन तक पहुंचा कर लाखों लोगों तक योग के माध्यम से सेवा की है।डॉ भट्ट ने अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों उपलब्धियों को अर्जित किया है।डॉ भट्ट शिक्षा जगत के साथ ही छात्र संगठनों,सामाजिक संगठनों में भी अभूतपूर्ण कार्य करते आए है।डॉ भट्ट के शोध पत्र अनेकों राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ ही दर्जनों पुस्तकों का प्रकाशन किया है।जिनमें एक जर्मनी से भी प्रकाशित है। डॉ नवीन चंद्र भट्ट वर्तमान में योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष है। पूर्व में डॉ भट्ट राजकीय महाविद्यालय खटीमा में छात्र संघ संयुक्त सचिव,महासचिव व अध्यक्ष रहने के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,बजरंग दल ,युवा भारती ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रह चुके है।डॉ भट्ट वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी ,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भी है।पूर्व में डॉ भट्ट को अनेकों सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अनेकों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। कौसानी योग संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉ महेंद्र मेहरा मधु,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवंत नेगी, डी आर डी ओ के सेवानिवृत वैज्ञानिक डॉ हेमन्त पांडे,वयोवृद्ध समाजसेवी भैरव दत्त जोशी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Verified by MonsterInsights