समर्थ पोर्टल में प्री पी-एचडी हेतु नए सिरे से पंजीकृत विद्यार्थियों के साक्षात्कार आयोजित हुए

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में प्री पीएचडी कोर्सवर्क में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में नए सिरे से पंजीकृत विद्यार्थियों के साक्षात्कार आयोजित हुए।

शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह विज्ञान, इतिहास, योग, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, वाणिज्य एवं प्रबंधन, समाजशास्त्र, भूगोल, शिक्षा शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी विषय में कुल 47 विद्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ।

उन्होंने आगे बताया कि साक्षात्कार के लिए सभी विषय संयोजकों एवं सह संयोजकों को निर्देशित किया गया था। सभी विषयों में विषय संयोजकों/ सह संयोजकों ने साक्षात्कार प्रक्रिया को सफल बनाया है।

साक्षात्कार के दौरान पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रो बिष्ट के साथ परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट,कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार जोशी, विधिक सलाहकार प्रो डी. के. भट्ट शामिल रहे।
साक्षात्कार प्रक्रिया को सम्पन्न करने में डॉ दीपक, शोध सहयोगी डॉ ललित जोशी, डॉ खगेन्द्र खोलिया, डॉ ममता जोशी, रवि अधिकारी, जयवीर सिंह नेगी, पूरन कनवाल के साथ सभी सहायक शोध निदेशकों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विभिन्न विभागों के विभागीय सहयोगियों ने अपना सहयोग दिया।

Verified by MonsterInsights