किंचित प्रयास फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से संचालित  भटवाड़ी गाँव की महिला मंगल दल समूह को बुरांश, माल्टा एवं जैम निर्माण प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

भटवाड़ी टिहरी गढ़वाल: भद्रीगाड़ रेंज के अंतर्गत भटवाड़ी गाँव में महिलाओं को बुरांश, माल्टा और जैम निर्माण पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कार्यक्रम डी.एफ.ओ. मसूरी वन प्रभाग के निर्देशन में तथा किंचित प्रयास फाउंडेशन, देहरादून के सहयोग से संचालित किया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन ग्राम की महिला मंगल दल स्वयं सहायता समूह (SHG) की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ पूरा किया, जिससे यह दिन सीख, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास बन गया।

प्रशिक्षकों — एस.पी. नौटियाल, अनिता, एवं किरण ने बुरांश और माल्टा से स्क्वैश, जैम एवं चटनी बनाने की विधियाँ व्यावहारिक रूप से सिखाईं।
साथ ही, उत्पाद की पैकेजिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और विपणन तकनीक पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

किंचित प्रयास फाउंडेशन के निदेशक दीपक गैरोला ने महिलाओं को स्थानीय संसाधनों से स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के समापन पर, कैट परियोजना के परियोजना समन्वयक नवीन राणा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण पर्यावरणीय संरक्षण, ग्रामीण आजीविका और महिला सशक्तिकरण के लिए अत्यंत प्रभावी हैं।

विशेष रूप से, डी.एफ.ओ. मसूरी ने दूरभाष के माध्यम से अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा:

“स्थानीय महिलाओं द्वारा इस प्रकार की सकारात्मक भागीदारी इस बात का संकेत है कि वन संसाधनों का संरक्षण और उपयोग अब आजीविका संवर्धन से भी जुड़ चुका है।”

Verified by MonsterInsights