महिला संबंधी अपराधों के प्रति पौड़ी पुलिस है संवेदनशील नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को हरियाणा से धर दबोचा

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

कोटद्वार के स्थानीय निवासी ने 16 अप्रैल को कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0 113 /2025, धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा उक्त घटना का नाबालिग बालिका से संबंधित होने व मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल नाबालिग की बरामदगी करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम व विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही , ठोस साक्ष्यों का संकलन,सीसीटीवी कैमरा की जांच कर तकनीकी सहायता से कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए अथक प्रयासों से उक्त प्रकरण में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त प्रदीप गिरी निवासी- सहारनपुर, को 17 अप्रैल को चुलकाना, पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया।गिरफ्तशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0- 113 /2025, धारा- 137(2) bns बनाम अज्ञात

नाम पता अभियुक्त
प्रदीप गिरी (उम्र- 25 वर्ष) पुत्र स्व राधेश्याम, निवासी- जटोला दामोदरपुर, थाना- देवबंद, जिला- सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक शोएब अली
2.अपर उपनिरीक्षक सुशील कुमार
3.मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह
4.आरक्षी हरीश – सीआईयू
5.महिला आरक्षी शालिनी

Verified by MonsterInsights