देहरादून में होटल हयात सैट्रिक में दो दिवसीय नॉर्थ जोन-II रीजनल कॉन्फ्रेन्स आयोजित होगी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल द्वारा उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल तथा उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली के सहयोग से दिनांक 12-13 अप्रैल 2025 को नॉर्थ जोन-II रीजनल कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कॉन्फ्रेन्स होटल हयात सैट्रिक, राजपुर रोड, देहरादून में “Court Dockets: Explosion and Exclusion” विषय पर आयोजित की जा रही है. जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के माननीय न्यायमूर्तिगण तथा विभिन्न प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के माननीय न्यायमूर्तिगण तथा कई जिला न्यायालयों के सम्मानित न्यायाधीशगण प्रतिभाग करेंगे।

उक्त कॉन्फ्रेन्स में मुख्य रूप से वैकल्पिक विवाद समाधान / ए०डी०आर० मैकेनिज्म, मीडिया व सोशल मीडिया का न्याय प्रदान करने में प्रभाव, ई-सर्विसेस की भूमिका तथा न्यायिक व्यवस्था में प्रगति / सुधार सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी, जिससे भविष्य में न्यायिक प्रणाली और अधिक प्रभावशाली हो सके।

Verified by MonsterInsights