दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
देहरादून : देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है।
मामले के अनुसार नेहरू कोलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय हिंदू युवती का विवाह परिजनों ने बीती 21 फरवरी को बड़ी धूमधाम से करवाया था।
बेटी के विवाह से परिजन बेहद खुश थे लेकिन उनकी खुशी तब काफूर हो गई जब नवविवाहिता अपने ससुराल से नगदी गहने लेकर दूसरे धर्म के युवक के साथ 15 मार्च को फरार हो गई।
काफी खोज बीन के बाद जब युवती नही मिली तो युवती के परिजनों ने नेहरू कॉलोनी थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।पुलिस ने खोज बीन के बाद युवती और युवक को दिल्ली से बरामद किया और थाने ले आई।
वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही कई संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। जिनमे बजरंग दल से विकास और भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भावना शर्मा ने थाने में युवती को काफी जमझाने बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही।
मीडिया को मामले की जानकारी देती भावना शर्मा
वहीं युवती की मां से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने बताया की उसे नही पता था कि युवक दूसरे धर्म का है उसने उसे अपना नाम मोनू बताया था और जब लड़का उसे भगा कर ले गया तो वह दिल्ली पहुंचे वहां उसे एक मस्जिद में मौलवी ने कलमा पढ़वाया और बुर्खा पहनने को दिया और धर्म परिवर्तन करा दिया। वहीं जब युवती को थाने लाया गया तो परिजनों ने बमुश्किल युवती से बुर्खा और ताबीज इत्यादि उतरवाए।
युवती की मां बयान देते और युवती के गले से उतरे गए ताबीज दिखाते हुए
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि युवती दूसरे धर्म के युवक के साथ पिछले कई सालों से संपर्क में थी। युवक पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यहां दून दरबार में कुक का काम करता था।
मामले की जांच अधिकारी उप निरीक्षक स्मृति रावत ने बताया की पुलिस युवती के बयान दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है।