दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास उरेडा जनपद उधम सिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम 2024-25 के अंतर्गत के जिला स्तर पर जूनियर एवं सीनियर वर्ग हेतु चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा उधम सिंह नगर की सुदीक्षा (कक्षा 10) सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करके 1500 रुपए का नगद पुरस्कार तथा रिया (कक्षा 8) ने जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान हासिल कर ₹1000 का पुरस्कार प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा भानु प्रताप कुशवाहा, विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे, कला शिक्षक योगेंद्र सिंह, रत्नाकर पांडे, निर्मल न्योलिया तथा करुणेश कुमार की उपस्थिति में चयनित बच्चों को बी आर सी सभागार में नगद चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा आने वाले भविष्य के लिए इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक हरीश लाल आर्य, होसिला प्रसाद , डॉ ए के सिंह, डॉ हेमलता पाठक, अनिल कुमार राठौर, दीपिका, अदिति वर्मा, पिंकी सिंह, स्मृति मंडल, पूजा भट्ट, महेश चंद्र भट्ट, ललित मोहन जोशी , ममता सोरारी, कमला जोशी, मेघा जोशी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।