देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास आज फिर एक कार हादसा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

देहरादून : देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास ठीक 3 महीने बाद फिर से कार हादसा हो गया और इस हादसे पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज गढ़ी कैंट क्षेत्र से ओएनजीसी चौक की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर दूसरी दिशा में जाकर पेड़ से टकरा गई कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि पेड़ से टकराते ही उसका टायर फट गया और दूसरी दिशा से आ रहे बुलेट सवार को भी अपने चपेट में ले लिया।

पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है। हादसे में आइटीबीपी सीमाद्वार के रहने वाले कार चालक नीरज बोरा, जोड़ी गांव के रहने वाले बुलेट चालक हरीश चमोली और विजय पार्क की रहने वालीं परी, अन्यया और लतिका घायल हुई हैं।

हम आपको बताते चले कि ओएनजीसी चौक पर 12 नवंबर को हुई भीषण दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई थी।

Verified by MonsterInsights