दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
सोमवार की सुबह राजधानी देहरादून में पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई जब यह पता चला की रायपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे कैमरामैन मंजुल सिंह माजिला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
दिल का दौरा पड़ने पर मंजुल को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने देहरादून के युवा पत्रकार मंजुल माजिला के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है ।
उन्होंने मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह एक बहुत ही प्रतिबद्ध पत्रकार थे उन्होंने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत को क्षति पहुंची है वह एक बहुत ही मिलनसार और भले पत्रकार थे जो जन सरोकारो से जुड़े हुए थे।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में करन माहरा ने कहा कि स्व. माजिला लम्बे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे। स्व. मांजिला के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए करन माहरा ने कहा कि स्व0 माजिला जी ने पत्रकारिता जगत को जो सेवायें दी हैं उसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। ईश्वर स्व0 मांजिला जी की आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस कमेेटी के अध्यक्षा ज्योति रौतेला, प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी, महेन्द्र सिह नेगी गुरू जी, परवीन त्यागी, प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, मोहन काला, गोपाल सिंह गडिया, पार्षद रोविन त्यागी,आदि ने भी स्व. माजिला के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।