राष्ट्रीय खेल : महिला कनोई सलालम C-1 प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की रीना सैन ने जीत गोल्ड मेडल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

38वें राष्टीय खेलो के अंतर्गत K-1 पुरुष सलालम प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रधुम्न सिंह राठौर ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड, उत्तराखण्ड के धीरज सिंह कीर ने द्वितीय पाकर सिल्वर व मेघालय के पिनशेंगइन क़ुर्बाह ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

वहीं महिला कनोई सलालम C-1 प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की तरफ से रीना सैन ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड, मध्य प्रदेश की पल्लवी जगताप ने द्वितीय पाकर सिल्वर व आंध्रप्रदेश की डोड्डी चैथना भगवती ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

Verified by MonsterInsights