दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की आर्थिक, यातायात एवं अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए माइग्रेशन, डिग्री प्राप्त करने और परीक्षा अंकपत्रों की त्रुटियों को ठीक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सुविधा दे दी है।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र: 2022-24 में विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और सत्र: 2021 से लेकर 2024 में स्नातक पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी अपनी डिग्री निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सत्रों के अलावा अन्य सत्रों के विद्यार्थियों का डेटा शीघ्र ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अद्यतन कर दिया जाएगा। जिससे वे भी अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदन सिंह बिष्ट ने इस पहल के संबंध में कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने पहली बार माइग्रेशन, डिग्री निकालने और अंकतालिका की त्रुटियों को सुधारने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज से सुविधा प्रदान कर दी गयी है। कुलपति जी के सहयोग से परीक्षा अनुभाग के कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि परिसरों के छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए इस पोर्टल की सुविधा प्रदान करने के लिए परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने प्रोत्साहित किया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ बिष्ट ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय के सम्बद्ध चारों परिसरों में लगभग 51 फीसदी विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। ऑनलाइन सुविधा देने के साथ ही अब विद्यार्थियों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वे माइग्रेशन के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन प्राप्त माइग्रेशन ही मान्य होगा। यह लिंक https://ssju.co.in होगा।डिग्री के लिए आवेदन करने और अंकपत्रों की त्रुटियों के सुधार के लिए अब विद्यार्थियों को असुविधा नहीं होगी।