गढ़वाल कप फुटबाल टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों से सजी अरेवा टीम ने जगह बरकरार रखी,रोचक मुकाबले जारी

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट *70 वा गढ़वाल कप* स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में सोमवार को दूसरे दिन टीमों द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया ।

जिसमें पहले मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिगंबर सिंह रावत रहे । पहला मैच अरेवा नोएडा एवं न्यू दरबार टिहरी के मध्य खेला गया ।
जिसमें विदेशी खिलाड़ियों से सजी अरेवा की टीम ने कल की हार से बदला लेते हुए विपक्षी टीम को 7/1 से हारकर लीग में अपनी जगह बरकरार रखी । अरेवा टीम से नाजिम ने 5 गोल मार कर टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी अब तक बन चुके है । एवं 2 गोल के साथ हज़मीं भी अपने टीम के लिए गोल करने में कामयाब रहे । समतेह ने एक गोल किया जबकि विपक्षी टीम केवल एक गोल कर पाने में कामयाब रही ।

वहीं दूसरे मुकाबले का मुख्य अतिथि बलबीर सिंह रावत उर्फ “बल्ली” रहे ।

दूसरा मुकाबल पौड़ी पैंथर्स एवं कॉर्बेट एफ सी के मध्य खेला गया ।
जिसमें पौड़ी पैंथर्स ने 2/1 से कॉर्बेट एफ सी को हारकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की।

जिसमें  पौड़ी पैंथर्स से राहुल एवं आकाश ने गोल मारके अपनी टीम को बढ़त दिलाई।एवं  कॉर्बेट एफ सी से अनीश 1 गोल मार पाने में कामयाब रहे ।
आज के मैच के रेफरी प्रखर, रोहित एवं शिवम रहे व ऑफिसियल ऋतिक एवं शिवम नेगी रहे ।वहीं मैच में शानदार कमेंट्री में तरुण इष्टवाल द्वारा की गई।

Verified by MonsterInsights