दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
गढ़वाल का द्वार महर्षि कण्व की भूमि कण्वनगरी कोटद्वार में आयोजित होने वाले गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामनेट गढ़वाल कप का आगाज कल 5 जनवरी 2025 को स्व श्री शशिधर भट्ट स्टेडियम गाड़ीघाट काेटदार में आयोजित होने जा रहा है ।
सन् 1956 में कोटद्वार स्पॉटस क्लब द्वारा गढ़वाल फुटबाल कप का आयोजन किया गया तब से आजतक यह ऐतिहासिक फुटबाल कप आयोजित होता आ रहा है इस फुटबाल के संस्थापक अध्यक्ष स्व० किशन लाल अग्रवाल सचिव स्व० शशिधर भट्ट के अथक प्रयासों से निरन्तर प्रगति करता रहा हैं। जिसके फलस्वरूप कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अन्र्तराष्ट्रीय, ख्याति प्राप्त क्लबों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिला। श्याम थापा, सी०बी०थापा अमर बहादुर थापा, कलम नयन बढ़थ्वाल, नरेन्द्र थापा, रवि रावत, पूर्व सहायक खेल निदेशक आरूएसारावत, सहायक खेल निदेशक कुमायूं अख्तर अली. पुष्कर सिंह भण्डारी, विनोद बख्श्याल, श्याम लाल मधवाल, जगदम्बा बडवाल, टी०एस० रावत आदि प्रमुख उदाहरण है।
स्व० श्री शशिधर भट्ट राष्ट्रीय स्तरीय गढ़वाल कप फुटबाल प्रतियोगिता कल रविवार को मुख्य अतिथि के रूप लैंसडौन के विधायक व श्री सिद्धबली मंदिर के महंत दलीप रावत एवं पी .जी. कॉलेज महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य प्रो. डॉ डी. एस.नेगी जी के गरिमय उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा ।
कल का उद्घाटन मैच यूनाइटेड कोटद्वार vs अरीवा नोएडा के मध्य खेला जाएगा ।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को पूर्व में गढ़वाल राफइल, कुमायूं रेजिमेन्ट, बी०ई०जी० रूडकी, गढ़वाल हीरोज गाजियाबाद, पंजाब नेशनल बैंक गाजियाबाद, दून हीरोज देहरादून, जैसी ख्याति प्राप्त टीमों ने जीतकर लोकप्रिय बनाया है। इस प्रतियोगिता को लोकप्रिय बनाने के लिए इस वर्ष ईनाम राशि में वृद्धि की गई है। विजेता टीम को 1,00,000/- उपविजेता टीम को 51.000/- एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5100/-रू० एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता दिनांक 05.01.2025 से 12.01.2025 तक स्वः शशिधर भट्ट राजकीय स्र्पोटस स्टेडियम कोटद्वार में खेली जायेगी।