दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
देहरादून के उज्जवल रेस्टोरेंट में बलदेव चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में कौथिग घुघुती उत्सव कार्यक्रम के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई।आज की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।
सभी सदस्यों ने मिलकर तय किया की आगामी उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में देहरादून में उत्तराखंड के प्रसिद्ध और सांस्कृतिक लोक त्योहार कौथिग घुघती उत्सव का आयोजन किया जाएगा
इस उत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से सभी को रूबरू कराना होगा। इस मेले यानी कौथिग में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी रखी जायेगी।इस कार्यक्रम में कुमाऊनी गढ़वाल और जौनसार की संस्कृति को भी दर्शाया जाएगा।
आज की बैठक में कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमे अध्यक्ष पद पर शर्मिष्ठा कफलिया कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश चंद महासचिव पद पर बलदेव भट्ट,सचिव पद पर नीता कांडपाल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूनम सती गिरीश बरगली गणेश कांडपाल एवं संरक्षक पद के लिए अनिल गोयल डॉक्टर सुनीता चुफाल रतूड़ी डॉक्टर आनंद मोहन रतूड़ी,अनुसूचित जनजाति की माननीय अध्यक्ष लीलावती राणा को सर्वसम्मति से चुना गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलदेव चंद्र भट्ट ने पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों से प्रथम वर्ष आयोजित हो रहे कौथिग घुघुती उत्सव में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए पहाड़ की रीति रिवाज पहाड़ का पहनावा पहाड़ का खानपान पहाड़ के त्यौहार सभी चीजों को मेले में दर्शाने/ शामिल करने की अपील करी।
वहीं शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी क्वालिटी हार्डवेयर के मालिक अनिल गोयल चंचल स्वीट्स प्रतिष्ठान के स्वामी दिनेश चंद जी न्यू एरा डेवलपर कंपनी के मालिक हरीश सामंत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद देने की घोषणा की वही मार्शल स्कूल के स्वामी रत्नेश जुयाल ने फोन पर आश्वासन दिया की मेले को सफल बनाने के लिए उनकी ओर से पूरी मदद की जाएगी।
बैठक में अनिल गोयल शहर के नामी व्यवसाई, चंचल स्वीट्स प्रतिष्ठान के स्वामी दिनेश चंद, डॉक्टर सुनीता चुफाल रतूड़ी लीलावती राणा माननीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग पूनम सती कुसुम पिल्खवाल,अनुपमा बिष्ट नीता कांडपाल पुष्पा भाकुनी सरस्वती जोशी शर्मिष्ठा कफलिया राजेंद्र वल्दिया व्यवसाई हरीश सामंत बलदेव चंद्र भट्ट डॉक्टर सुभाष जोशी आदि उपस्थित रहे।