नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में आमजन को भी ठहरने के लिए उपलब्ध होंगे कमरे

 

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

देश की राजधानी दिल्ली में नव निर्मित उत्तराखंड निवास में अब आम उत्तराखंडी भी रह पाएंगे आम जनमानस को भी कक्षों की उपलब्धता के आधार पर नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में कक्ष उपलब्ध कराया जायेगा। इससे पूर्व उत्तराखंड निवास में रुकने की अहर्ता में वीआईपी और कुछ विशेष व्यक्तियों को ही राज्य सम्मपत्ति विभाग कमरे उपलब्ध करवाता था।
अब उन नियमों में संशोधन के बाद शासन ने एक पत्र जारी किया है।

जारी पत्र के अनुसार..

राज्य सम्पत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में ठहरने हेतु पात्रता निर्धारित किये जाने विषयक राज्य सम्पत्ति विभाग के कार्यालय ज्ञाप संख्या-261142, दिनांक 13.12.2024 में आंशिक संशोधन करते हुए आम जनमानस को भी कक्षों की उपलब्धता के आधार पर नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में कक्ष उपलब्ध कराया जायेगा।

उपरोक्त कार्यालय ज्ञाप की अन्य शर्ते एवं प्रतिबन्ध यथावत रहेंगे।

 

Verified by MonsterInsights