देहरादून में बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर पुनर्वास के लिए आश्रय गृह भेजा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के क्रम में देहरादून में बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसमें भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालक को व बाल श्रम में लिप्त चार बालकों को मोहित नगर, बल्लीवाला चौक से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया पाँच बालक को समर्पण (खुला आश्रय) एक बालक को राजकीय शिशु सदन में रखवाया गया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा एवं अश्वनी कुमार द्वारा बताया गया कि बाल श्रम करवा रहे मालिकाओं के खिलाफ थाना वसंत विहार वह थाना नेहरू कॉलोनी में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।

बच्चों के पुनर्वास हेतु सभी बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय गृह भेजा गया। टीम में बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक सुरेश उनियाल, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, शमीना, चाइल्ड लाइन से कैलाश पवार, आसरा ट्रस्ट से जसवीर रावत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से प्रेमा , होम गार्ड आदि मौजूद रहे ।

Verified by MonsterInsights