दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट (रिस्ट) के वार्षिक कार्यक्रम प्रोजेक्ट शेयर आउट इवेंट (विज्ञान) आज दिनांक 29 नवंबर, 2024 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विज्ञान विषय के निर्धारित संबोधों के अंतर्गत स्टेम आधारित प्रोटोटाइप और मॉडल निर्माण तथा प्रस्तुतीकरण किया गया।
विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के 100 बच्चों के द्वारा सेयरआउट इवेंट में प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा एनसीईआरटी पर आधारित चयनित समस्या पर मॉड्यूल विकसित किया गया था। यह गतिविधि दो वर्गों में आयोजित हुई, कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग तथा 9-10 वरिष्ठ वर्ग।
रिस्ट के अंतर्गत इस कार्यक्रम के अकादमिक समन्वयक भारती शर्मा तथा स्कूल फैसिलिटेटर सुधा शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के शिक्षक रत्नाकर पांडे, मेघा जोशी तथा अदिति वर्मा द्वारा बच्चों के प्रदर्श तैयार करने में मार्गदर्शन किया जिसमें ममता सोरारी, योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार राठौर तथा महेश चंद्र भट्ट का सहयोग मिला। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे द्वारा उद्घाटन सत्र में स्टेम आधारित इस कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार साझा किये। प्रोटोटाइप का मूल्यांकन अजय कुमार पाल निर्मल कुमार न्योलिया तथा पिंकी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया।
जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की भूमिका वत्सल का विद्युत लाइन सेफ्टी, कक्षा 8 के तेज प्रताप सिंह का हाइड्रॉलिक लिफ्ट, कक्षा 7 के अमन का नाइफ शार्पनर प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ नवाचार के रूप में चुने गए।
सीनियर वर्ग में कक्षा 10 की प्रियंका जोशी का बेसिक साइंस मॉडल, कक्षा 9 के कनिष्क ठाकुर का फ्री एनर्जी जेनरेटर कक्षा 10 की प्राची का न्यू मिक्सर प्रथम तीन स्थानों पर सर्वश्रेष्ठ नवाचार के रूप में चुने गए।
प्राचार्य द्वारा चयनित नवाचारों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन सुधा शर्मा, भारती शर्मा, और रत्नाकर पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में इन शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हरीश लाल आर्य, होशीला प्रसाद, अच्युत कुमार सिंह, कमला जोशी, दीपिका शर्मा, स्मृति मंडल तथा ललित मोहन जोशी।