ब्लड डोनेशन को लेकर जन जागरूकता रैली और रक्तदान शिविर का आयोजन

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

अल्मोड़ा : 23 नवंबर को NCC दिवस के उपलक्ष्य पर 77 यू.के. बटालियन एनसीसी, अल्मोड़ा और सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 77 यू के बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जन जागरूकता रैली का संचालन और परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलसचिव और बटालियन के ANO कैप्टन (डॉ) देवेंद्र सिंह बिष्ट, बटालियन के सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

कुलसचिव और बटालियन के ए एन ओ कैप्टन डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कैडेट्स द्वारा ब्लड डोनेशन करने के जागरूकता रैली 77 बटालियन के एनसीसी हेड क्वार्टर से बाजार होते हुए परिसर में निकाली गई। जिससे प्रभावित होकर 77 यूके बटालियन के सूबेदार मेजर सहित 2 आर्मी स्टाफ, 17 कैडेट्स, 8 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही 50 एनसीसी कैडेटों ने भविष्य में रक्तदान करने के लिए पंजीकरण कराया।

परिसर में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलसचिव और बटालियन के ANO कैप्टेन देवेंद्र सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो सुशील कुमार जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदन सिंह बिष्ट, एनएसएस के समन्वयक डॉ देवेंद्र सिंह धामी, बटालियन के सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता, समाजसेवी किशन गुरुरानी बतौर अतिथि रूप में शामिल रहे।

बाजार में जन जागरूकता रैली के दौरान बटालियन के 10 आर्मी स्टाफ सहित सैकड़ों कैडेट्स ने भागीदारी की।
जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक के अधिकारियों ने रक्त एकत्रित करते हुए कैडेट्स और स्टाफ को रक्त संबंधी जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ आर एस साही, मनोज सुठा, शिवानी जोशी, नंदन, समाजसेवी किशन चन्द्र गुरुरानी, डॉ ललित चंद्र जोशी ने रक्त एकत्रित कराने में सहयोग दिया। बटालियन द्वारा कैडेट्स को जूस आदि वितरित किये गए।इस अवसर पर सी.एच.एम. अनिल सिंह सामंत, हवलदार राम सिंह, हवलदार प्रदीप पटवाल सहित कैडेट्स और विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के संचालन में सीनियर अंडर ऑफिसर भानु प्रताप सिंह, अंडर ऑफिसर दीपक सिंह सुरकाली, अंडर ऑफीसर भावना बोरा, अंडर ऑफिसर गौरव बिष्ट सहित 77 uk बटालियन के कैडेट्स ने सहयोग दिया।

Verified by MonsterInsights