दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
प्रेम नगर देहरादून में कृषि प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान द्वारा नीति आयोग के दिशा निर्देशों पर जल उत्सव’ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में 50 कृषि छात्रों ने भाग लिया कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु नीति आयोग, जलजीवन मिशन, तथा जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ” जल उत्सव” कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा हुई।
वहीं इस कार्यशाला में किंचित प्रयास फाउंडेशन के निदेशक दीपक गैरोला, द्वारा छात्रों को water testing का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया तथा सभी प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
हम आपको बता दे कि नीति आयोग के ‘जल उत्सव’ का उद्देश्य जल संपदा साफ-सफाई, वृक्षारोपण, छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और समुदाय प्रतिज्ञाओं जैसी समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से जल के जिम्मेदार उपयोग और संरक्षण को प्रेरित करना है।
इस कार्यशाला में अपने संबोधन में आईएटीआर के सीईओ अमित उपाध्याय ने कहा, की “आईएटीआर स्थायी विकास और जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाली पहलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम नीति आयोग और किंचित प्रयास फाउंडेशन के साथ इस महान कार्य में सहयोग करने में गर्व महसूस करते हैं।”
जल उत्सव के मुख्य उद्देश्य हैं:-
जल संरक्षण और स्थायित्व को बढ़ावा देना
भारत के जल संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना
जल संरक्षण के लिए समुदाय आधारित पहलों को प्रोत्साहित करना
छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों और समुदाय प्रतिज्ञाओं के माध्यम से जल के जिम्मेदार उपयोग को प्रेरित करना
यह पहल जल संरक्षण के महत्व को समझने और इसके लिए काम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
नीति आयोग के ‘जल उत्सव’ का उद्देश्य जल संपदा साफ-सफाई, वृक्षारोपण, छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और समुदाय प्रतिज्ञाओं जैसी समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से जल के जिम्मेदार उपयोग और संरक्षण को प्रेरित करना है।
आईएटीआर के सीईओ अमित उपाध्याय ने कहा, “आईएटीआर स्थायी विकास और जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाली पहलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम नीति आयोग और किंचित प्रयास फाउंडेशन के साथ इस महान कारण में सहयोग करने में गर्व महसूस करते हैं।”