गरुड़ के वज्युला- मवई – हरिनगरी मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिली

 

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एस0सी0पी0 योजना के अंतर्गत बागेश्वर में विकास खण्ड गरुड़ के अंतर्गत वज्युला- मवई – हरिनगरी मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

जिसकी जानकारी आज बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने देते हुए बताया कि प्रदेश के युवा व यशश्वी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 में एस0सी0पी0 योजना के अंतर्गत बागेश्वर में विकास खण्ड गरुड़ के अंतर्गत वज्युला- मवई – हरिनगरी मोटर मार्ग के किमी0 01 से 03 में डामरीकरण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं उन्होंने कहा की एस0सी0पी0 योजना के अंतर्गत बागेश्वर में विकास खण्ड गरुड़ के अंतर्गत वज्युला- मवई – हरिनगरी मोटर मार्ग में 199.06 लाख(एक करोड़ नियानब्बे लाख छः हजार मात्र) की धनराशि से किमी0 01 से 03 में डामरीकरण कार्य किया जाएगा।

विधायक पार्वती दास ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि डामरीकरण के इस कार्य से इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगो का आवागमन सुविधाजनक हो जायेगा।

Verified by MonsterInsights