दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के मुख्य सभागार में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अल्मोड़ा की टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की लंबाई वजन सहित संपूर्ण शारीरिक स्थिति की परीक्षण किया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की गई ।
वहीं इस शिविर में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां वितरित की गई कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर श्रेया जोशी डॉक्टर तनुजा, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट, मुकुल जोशी ,स्टाफ नर्स गीता रौतेला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार पाण्डे समाजसेवी आशीष जोशी, दया कृष्ण कांडपाल सहित विद्यालय के प्राचार्य विजय रावत शिक्षक मनमोहन चौधरी प्रकाश चंद खोलिया राजेश आर्या मनीष नेगी ममता ढींगरा, सरिता साह उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अल्मोड़ा एवं पूर्व संजय कुमार पाण्डे का इस शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रही विद्यालय प्रबंधन ने इनका आभार व्यक्त किया।