दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय खटीमा में सिनेमा इन स्कूल कार्यक्रम के तहत आज रामनगर के रचनात्मक शिक्षक नवेंदु मठपाल की स्वतंत्रता संग्राम यात्रा के तराई संस्करण का आगाज शुरू हुआ।
इस आयोजन में विद्यालय के 120 बच्चों को भारतीय स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण फिल्मों को दिखाया गया। रिचर्ड अटेनबरी की गाँधी, श्याम बेनेगल की सीरीज भारत एक खोज के प्रदर्शन के दौरान नवेंदु मठपाल ने बच्चों से रंग भेद, कानूनी विषमता और भारत के विविध परिवेशों में आजादी के आंदोलन की कहानियों और आम लोगों की कुर्बानियों पर चर्चा की।
सामाजिक मुद्दों पर बनी गीतांजलि राव की लघुफिल्म प्रिंटेड रेनबो के माध्यम से महिलाओं के सपनों और जीवन से जुड़े आजादी के सवालों पर बच्चों को सोचने के लिए मजबूर किया।
इस कार्यक्रम का संचालन निर्मल न्योलिया ने किया वहीं नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के मुकेश कांडपाल ने तकनीकि सहयोग दिया। विद्यालय प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम के दौरान हौसला प्रसाद, अनिल कुमार राठौर, पूजा भट्ट, योगेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी रहे।