दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
कोटद्वार : कोटद्वार लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में काम कर रहे शाह टाइम्स के पत्रकार मनोज नौडियाल की माता शैलबाला नौडियाल का सोमवार शाम को कोटद्वार के राजकीय चिकित्सालय में निधन हो गया।
शैलबाला नौडियाल करीब 61 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों में शोक छा गया।
पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया। आज मंगलवार दोपहर हरिद्वार स्थित चंडीघाट में उनके पुत्र द्वारा उनके पार्थिक शरीर को मुखाग्नि दी गयी ।