दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
अल्मोड़ा : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि 15 एनडीआरएफ गदरपुर, द्वारा जनपद अल्मोड़ा की तहसील भिकियासैंण में दो दिवसीय खोज बचाव एवं आपदा संबंधित जानकारी दी जा रही है ।
उन्होंने बताया कि बीते रोज 19 जून को मंदिर परिषद सनणा, नौला में जिसमे कुल 35 लोग जिसमे 01राजस्व उपनिरीक्षक, 03 ग्राम प्रधान,01 सरपंच एवं गांव के कुल 30 लोग द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे उन्हें विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी एवं उससे बचाव,फर्स्ट एड( प्राथमिक उपचार) , इंप्रोवाइज मेथड, से स्टेचर बनाने, रोप एंड रेस्क्यू , बेसिक लाइफ सपोर्ट, CPR की जानकारी दी गई।
वहीं आज 20 जून को विनायक इंटर कॉलेज ,जमोली, नाैला भिकियासैंण में कुल 37 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे 01 राजस्व उपनिरीक्षक ,03 ग्राम प्रधान एवं गांव के 33 लोग जिसमे 25 पुरष,02 महिलाए एवं 06 बच्चों को जानकारी दी गई। आगामी मानसून हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आमजनमस के सेल्फ बचाव हेतु उपयोगी साबित होगी।