ऋषिकेश पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और प्रदेश सरकार की ओर से किए गए विकास की जीत है

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

ढालवाला/ऋषिकेश : गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी पहली बार शुक्रवार को ढालवाला, मुनिकीरेती पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल समेत उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत होने पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

ऋषिकेश पहुंचने पर सांसद बलूनी का इंद्रमणि बडोनी चौक पर भाजपाइयों ने स्वागत किया। इसके बाद वह ढालवाला स्थित चंद्र पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और प्रदेश सरकार की ओर से किए गए विकास की जीत है। सबको साथ लेकर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सभी विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों का सबसे पहले रोड मैप तैयार किया जाएगा। मानसून सिर पर है। इसको लेकर अभी से सोचने की जरूरत है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।स्वागत करने वालों में निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं, राजेंद्र थलवाल, भगवती काला, प्रेमदत्त सेमवाल, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, निर्मला उनियाल, पूर्व जिला पंचायत, पंकज शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, विपिन पंत, विजय बडोनी, राजकुमारी जुगरान, अनीता रैना, रोमा सहगल, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, मदन कोठारी, कमलेश जैन, रमेश अरोड़ा, विवेक गोस्वामी, अजय कांलडा, संजय वर्मा, राजेश कोटियाल, शैलेंद्र रस्तोगी, चरणजीत काचू, रेखा सजवान, सरिता बिष्ट, गौरव सहगल, सुरेश बिष्ट, जॉनी लांबा, सूर्यांस मिश्रा, सौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Verified by MonsterInsights