दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
देहरादून। बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ़ को फूड ग्रुप्स में से एक बॉन ग्रुप ने बॉन ब्रेड्स तथा बेकरी रेंज के साथ-साथ अमेरिकाना बिस्किट्स की ब्रैंड एंबैसडर नियुक्त किया। कैटरीना की मौलिकता, बहुमुखी प्रतिभा और बड़े पैमाने पर आकर्षण दरअसल, हर प्रोडक्ट में एक्सीलेंस और क्वालिटी के प्रति बॉन की प्रतिबद्धता से मेल खाता है। बॉन ग्रुप देशभर में कई राज्यों तथा दुनिया के तीन महाद्वीपों के 55 से अधिक देशों में हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स की वैरायटी पेश करता है।
अमरिंदर सिंह, डायरेक्टर, बॉन ग्रुप ने कहा, “कैटरीना कैफ़ की अपील और एक्सीलेंस हासिल करने के पीछे उनके प्रयास वास्तव में, क्वालिटी, हेल्थ और वेलनेस के प्रति बॉन की प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। अलग-अलग आयुवर्गों के बीच उनकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए हम अमेरिकाना बिस्किट्स, बॉन ब्रेड तथा बेकरी प्रोडक्ट्स के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे।
दविंदर पाल, हैड ऑफ मार्केटिंग, बॉन ग्रुप ने बताया यह पहल ब्रैंड को ग्राहकों के और नज़दीक लाएगी तथा हमारी आंतरिक टीमों और पूरे सेल्स चौनल को भी उत्साह से भर देगी। वैलनेस के प्रति कैटरीना की प्रतिबद्धता ग्राहकों के लिए बिना स्वाद से समझौता किए क्वालिटी फूड और हेल्थ का भरोसा दिलाने संबंधी ब्रैंड के इरादों का भी सूचक है।