दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून
उत्तरकाशी : मंगलवार देर रात गंगोत्री हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होने के बाद करीब 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी । गनीमत रही कि बस खाई में एक पेड़ पर अटक गई और इसके चलते भागीरथी नदी में गिरने से बच गई।
बस हादसे में 3 महिलाओं की मौत
रेस्क्यू टीमों की सक्रियता से थोड़े समय में ही रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया. एक महिला ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था. तीर्थयात्रियों की बस में कुल 27 तीर्थयात्री और चालक, परिचालक समेत 29 लोग सवार थे. 29 घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में लाया गया. देर रात दो अन्य घायल महिलाओं ने दम तोड़ दिया. इस तरह उत्तरकाशी सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 26 लोग घायल हैं. इन घायलों का उपचार किया जा रहा है।
बस हादसे में इनकी गई जान
जिन तीन तीर्थयात्री महिलाओं की मौत हुई है, उनके नाम दीपा पत्नी महेंद्र चंद्र, निवासी हल्दूचौड़ हल्द्वानी, जिला नैनीताल, नीमा केडा पत्नी पूरण सिंह केडा, निवासी रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर और मीना रैकवाल पत्नी महेंद्र सिंह रैकवाल, निवासी गौलापार हल्द्वानी, जिला नैनीताल है।
हादसे का यह कारण बताया जा रहा है
बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। बस रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर जिले में पंजीकृत है और अधिकांश तीर्थयात्री उत्तराखंड के हल्द्वानी व रुद्रपुर और उत्तर प्रदेश के बरेली व मेरठ के रहने वाले हैं।
क्रैश बैरियर को तोड़ खाई में गिरी बस
हादसा रात करीब नौ बजे गंगोत्री धाम से 50 किमी की दूरी पर हुआ। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह 29 तीर्थ यात्रियों को लेकर एक बस उत्तरकाशी से गंगोत्री गई थी। वहां दर्शन आदि के बाद शाम करीब चार बजे बस तीर्थ यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई।
गंगनानी से करीब 50 मीटर पहले बस अनियंत्रित हो गई और क्रैश बैरियर को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। अधिकांश तीर्थ यात्रियों को उन्होंने ही खाई से निकाला।
इसी स्थान पर वर्ष 2010 में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 27 कांवड़ यात्रियों की मृत्यु हो गई थी। वर्ष 2023 में यहां बस दुर्घटनाग्रस्त होने से सात तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हुई थी।