दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
पौड़ी : पौड़ी लोकसभा सीट में 3 जून को मतगणना से ठीक एक दिन पहले 16 शिक्षकों को मतगणना ड्यूटी से हटा दिया गया और यह करवाई पौड़ी में भाजपा के मुख्य चुनाव अभिकर्ता जगत किशोर बर्थवाल की शिकायत पर की गई।
जगत किशोर ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत में कहा गया की राठ महाविद्यालय पैठाणी के 16 शिक्षकों की ड्यूटी मतगणना में लगी है और यह शिक्षक मतगणना को प्रभावित कर सकते हैं क्योंकि यह सभी कर्मचारी कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल द्वारा स्थापित राठ महाविद्यालय में कार्यरत हैं।
इस पर एक्शन लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने सभी 16 शिक्षकों को मतगणना सुपरवाइजर से हटा दिया। हालांकि इससे पूर्व इन सभी शिक्षकों ने मतगणना के पहले प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया था।
वहीं जब यह सोमवार को दूसरे और अंतिम प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने पहुंचे तो इन्हें रोक दिया गया और आरक्षित कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाने के आदेश जारी किए गए।