दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : देहरादून चार्टड एकाउन्टेंट सोसाइटी (DCAS) द्वारा वस्तु एंव सेवा कर (GST) कानून के विवेचन एवं अनुपालन के लिए वस्तु एंव सेवाकर विभाग के अधिकारियों के साथ आज एक सभा का आयोजन होटल रमाडा देहरादून में किया गया इस सभा में 50 से अधिक चार्टर्ड एकाउन्टेंट (सी०ए०) ने भाग लिया एवं अपनी समस्याओं से GST विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।
वस्तु एवं सेवाकर विभाग के राज्य वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त, उत्तराखण्ड डा० अहमद इकबाल (आई०ए०एस०) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा ईश्वर सिंह बृजवाल (अपर आयुक्त) विशिष्ट अतिथि रहे।
उनके साथ-साथ लगभग 60 अन्य अधिकारी जो मसूरी, देहरादून, विकासनगर एंव ऋषिकेश में तैनात हैं, ने भी सभा में भाग लिया।
इस सभा में करदाताओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एंव कानून के अनुपालन में आने वाली कठिनाइयों के विषय में खुले मन से विचार विमर्श हुआ।
सोसाइटी के अध्यक्ष सी०ए० रवि महेश्वरी ने अपने स्वागत भाषण में विभाग के साथ आपसी समझ एंव विश्वास को मजबूत करने की जरूरत पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि GST कानून के अनुपालन में करदाता एंव सेवा प्रदाता (सी.ए.) की महत्वपूर्ण भूमिका है इसीलिये विभाग एंव करदाता व सेवा प्रदाता के मध्य एक आपसी विश्वास एंव सम्मान का होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० अहमद इकबाल ने उपस्थित सदस्यों की सभी समस्यायें ध्यानपूर्वक सुना एंव अपने अधिकारियों को उन्हें नोट करने के निर्देष दिये, साथ ही सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण सौहार्दपूर्ण तरीके से किया जायेगा। और विभाग की तरफ से प्रवीन कुमार (संयुक्त आयुक्त) और रंजीत सिंह (सहायक आयुक्त) ने विवेचना की।
जैसा कि विदित है कि वस्तु एंव सेवा कर अधिनियम 01 जलाई, 2017 को अस्तित्व में आया था एंव तभी से इस कानून के बेहतर अनुपालन को सभी सम्बन्धित विभाग कर दाता एंव सेवा प्रदाता (सी.ए.) निरन्तर प्रयास कर रहे हैं, यह गोष्ठी भी उसी दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है और इसके लिये सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं।
संस्था की ओर से सी०ए० संजीव गोयल, सी०ए० मयंक अग्रवाल, सी०ए० सौरभ गुप्ता, सी०ए० मोहित गोयल, सी०ए० हर्षीत गुप्ता, सी०ए० विमल किशोर, सी०ए० प्रशांत कोचर एंव विभाग की ओर से अमित गुप्ता (अपर आयुक्त), मनमोहन मनाली (अपर आयुक्त), अनिल सिंह (अपर आयुक्त), बी.एस नगनयाल (अपर आयुक्त) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सी०ए० परिमल पटेट एंव धन्यवाद प्रस्ताव सी०ए० अजय खटक ने प्रेषित किया।