उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक लगेगी विशेष लोक अदालत

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डूंगराकोटि ने आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता में उच्चतम न्यायालय में लगने जा रही विशेष लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।

 

सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दिनांक 29 जुलाई 2024 से दिनांक 03 अगस्त 2024 तक “विशेष लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में लंबित
श्रम संबंधित वाद चेक बाउंस मामले मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधी वाद अन्य मुआवजे के मामले परिवार न्यायालय संबंधी सेवा से संबंधित मामले किराया संबंधित मामले शैक्षणिक मामले बंधक संबंधी मामले स्थानांतरण याचिका सिविल और आपराधिक उपभोक्ता संरक्षण संबंधी मामले धन वसूली संबंधित मामले फौजदारी के शमनीय प्रकृति के वाद भूमि विवाद संबंधी मामले अन्य सिविल वाद व अन्य कई प्रकृति के वादों का सुलह / राजीनामे के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने कहा की जिन वादकारियों के वाद माननीय उच्चतम न्यायालय में लंबित है तथा जो अपने वादों का आपसी सुलह/राजीनामे के आधार पर निस्तारण कराना चाहते हैं, वे दिनांक 28 जुलाई 2024 तक अपने वादों को आवश्यक रूप से माननीय उच्चतम न्यायालय में सूचीबद्ध करवा ले। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वादकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Verified by MonsterInsights