शार्प मेमोरियल स्कूल के मेधावी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट ने सम्मानित किया

दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून

देहरादून :शार्प मेमोरियल स्कूल के 6 मेधावी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट ने सम्मानित किया है।
ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की ।

ट्रस्ट की अध्यक्ष रमन प्रीत कौर ने बताया की शार्प मेमोरियल स्कूल के दृष्टि बाधित  6 दिव्यांग छात्राएं जिन्होंने CBSE बोर्ड में शानदार प्रदर्शन किया उन्हें ट्रस्ट द्वारा सम्मनित किया गया उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य बच्चों की हौसला अफजाई करना और उनको आगे बढ़ाना है ।

शार्प मेमोरियल स्कूल की 10वीं कक्षा की कुमारी शेफाक अंसारी कुमारी शालू कुमारी समीक्षा और 12 वीं कक्षा की कुमारी हीना कुमारी आकांक्षा पॉल एवं कुमारी अम्बिका को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

वहीं शार्प मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल को आदर्श गुरु सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गयी . कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव कुंवर दीप सिंह, आचार्य सुशांत राय , श्रध्दा उनियाल , सुमन सिंह, कृष्णा सिंह एवं – वंदना बिष्ट भी शामिल रहे।

Verified by MonsterInsights